Tuesday, November 18, 2008

गोविंदाचार्य राजनीति में लौटेंगे- उमा भारती


कुछ देर पहले टीवी पर गोविन्दाचार्य के बारे मे पता चला -


भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमा भारती के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद गोविंदाचार्य राजनीति में लौटेंगे।


उमा ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनशक्ति पार्टी गोविंदाचार्य के राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के तहत काम करेगी।भारतीय जनशक्ति और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन का रिश्ता वैसा ही होगा, जैसा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का है।

चित्र साभार - विस्फोट डॉट कॉम

2 comments:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

"भारतीय जनशक्ति और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन का रिश्ता वैसा ही होगा, जैसा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का है। "
और गोविंदाचार्य व उमाजी का?

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

वोट-तन्त्र की राजनीति, बनी अनीति आज.
क्या कर लेंगी उमाजी, ना आये गोविन्द-राज.
आये ना राम का राज,व्यक्तिगत विद्वेषों से.
तंग आ गई जनता, इन झगङों-क्लेशों से.
कह साधक अब महाभारत की चले ना नीति.
जनता पलटना चाहे,वोट-तन्त्र-की अनीति.