Wednesday, November 05, 2008

ओबामा के जीवन के कुछ अहम पड़ाव..



अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा के जीवन और उनके राजनीतिक करियर के अहम पड़ाव-



जन्म - 4 अगस्त 1961, होनोलूलू, हवायी।पारिवारिक पृष्ठभूमि- कीनियाई मूल के पिता बराक हुसैन ओबामा, अमेरिकी मूल की मां ऐन दुनहाम। 18 अक्टूबर 1992 को मिशेल रॉबिनसन से विवाह। दो बेटियां मालिया और साशा ।



धर्म- ईसाई, यूनाइटेड चर्च ऑफ क्राइस्ट।

शिक्षा-- कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक। हावार्ड लॉ स्कूल से आगे की पढ़ाई। फरवरी 1990 में लॉ रिव्यू में पहले अश्वेत अध्यक्ष निर्वाचित।



राजनीतिक करियर- शिगागो में वर्ष 1991 में नागरिक अधिकारों के वकील के रूप में सामाजिक कार्य। वर्ष 1992 में राष्ट्रपति चुनाव में बिल क्लिंटन के लिए मतदाता पंजीकरण अभियान का कार्य। इलोनॉयस से सीनेट के लिए 1996, 1998 और 2002 में निर्वाचित।



जुलाई 2004 में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में दिए भाषण से देश भर में मिली पहचान।अमेरिकी सीनेट के लिए 2 नवंबर 2004 को निर्वाचित। देश के पांचवें अफ्रीकन-अमेरिकन सीनेटर। 10 फरवरी 2007 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का ऐलान।



आधिकारिक रूप से 3 जून 2008 को डेमोक्रेटिक पार्टी से नामंकन। 28 अगस्त 2008 को पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की।'टाइम' पत्रिका द्वारा वर्ष 2005 में विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल बराक ओबामा ने 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की।

No comments: