Saturday, October 17, 2009

दीवाली में आई याद

बरसों, कि याद नहीं कब था
दीवाली में अपने घर पे।
शायद 12 साल पहले घर पर
अपने लोगों के साथ दीप जलाया था।
कुछ-कुछ याद है लेकिन तंदरूस्त याद नहीं..
पटाखों की आवाज यहां भी सुनता हूं
लेकिन अपने शहर की मिरचया पटाखे की तरह नहीं।
बमों, फूलझड़ियों से मोहल्ले को गुलजार करते बच्चे
फिर सुबह में बचे पटाखों को सड़कों पर खोजते बच्चे..
कितना अच्छा लगता था, उन बच्चों को देखना
पटाखों की गंध सुबह तक हमारे साथ रहती थी।
वो हुका-हुकी..जो हम खेला करते थे
वो तो बस अब याद का हिस्सा है
संठी की बनी हुका-हुकी और उसे जलाने का आनंद
बस पुराने अनुभवों की तरह ही रह गया है।
दिल्ली की भी दीवाली कोई बुरी नहीं है
यह भी रास आता है पर लगता है
जैसे पैसों से ही यहां दीवाली होती है..
चमचम करते पैक में बंद गिफ्ट..
ये सब कहां होता है अपने शहर में...
इसी बीच अजय ब्रह्मात्मज चैट पर कहते हैं
"दीप पर्व में अक्षर रोशन करें"

8 comments:

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

निशि दिन खिलता रहे आपका परिवार
चंहु दिशि फ़ैले आंगन मे सदा उजियार
खील पताशे मिठाई और धुम धड़ाके से
हिल-मिल मनाएं दीवाली का त्यौहार

विनीत कुमार said...

अजय ब्रह्मात्मज सर तो ये भी कहते हैं कि रोशनी के इस त्योहार में ऋतिक रौशन हो जाओ। मैं उनकी बात कभी भी टालता नहीं लेकिन क्या करें,नाचना ही नहीं आता।..

संगीता पुरी said...

अपने घर मनाई गई दीपावली की बात अब कहां ?पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!

dpkraj said...

आपको दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.
दीपक भारतदीप

Nabeel A. Khan said...

Its a great nostalgic piece, It took me to my childhood ravelling with kid. I hope God will make ur wish come true next Deepawil u will be celeberating with wishes flocking around u ..all the best

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत सुन्दर रचना है।बधाई।
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं!!
परमजीत बाली

अजित गुप्ता का कोना said...

बचपन के अभावों वाली दीवाली न जाने क्‍यूं याद आती है? जब लड़ी वाले बमों को एक-एक कर जलाते थे और आनन्‍द लेते थे। अब तो बस दिखावा पसर गया है सब तरफ। अच्‍छी पोस्‍ट है, बधाई। दीवाली की शुभकामना।

Udan Tashtari said...

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

सादर

-समीर लाल 'समीर'