Wednesday, January 17, 2007

मैने पढा था,परखना मत परखने से कोई अपना नही रहता.

मैने पढा था,
परखना मत परखने से कोई अपना नही रहता.
उस समय केवल पढा था,
अब समझता हुं.
दर-दर भटक रहा हुं,
तो समझ रहा हुं.
नौकरी छोडे अब महिने हुए..
शायद केवल लिखने आने से कुछ नही होता,
अब तो ज़ुगार और पैरवी से सब कुछ हाथ में आता है..
सोचा था लिख पाता हुं,
शायद बात बन पडेगी.
लेकिन सोचने से क्या होता है?
दफ्तरी वाद्-विवादो को
मेरी बुद्दी कभी समझ नही पायी.
अब मै उसे समझ पा रहा हुं,
जब एक दफतर से दुसरे दफतर का चक्कर लगाता हुं.
लेकिन ए-खुदा
यदि तुम हो तो सुनो,
लिखने का जुनुन अभी भी है,
और अंत तक यह जुनुन जिंदा रहेगा,
कोई हिला नही सकता मुझे,
सुन रहे हो न !
मुझे विश्वास है,
कोई है इस महफिल्-ए-दुनिया में
जो मेरा सुनेगा..
जब तक पहले आफिस मे था
तो तमगा था
लोग सुनते थे,
पुछते थे
.घर पर बाबुजी भी पुछते थे,
खुश थे,
शायद पिता का पद होता ही है ऐसा,
नाक का सवाल होता है-एक बेटा.
वह चाहता है कि नाक की इज्जत बनी रहे बस
मां तो दिल से सोचती है न !
बेटा अच्छ आदमी बने बस.
लेकिन कैसे समझायें कि
खाने के लिए अन्न चाहिए,
रहने के लिए मकां और पहने के लिए मोटे कपडे,,,
तो लोग् इस शहर मे पुछते है..
लेकिन अब तो कोई पुछता भी नही..
मुझे खुद पर विश्वास है कि
इक दिन मेरा भी वक्त आयेगा,
मेरी बात सुनी जाएगी,
भले मै न बोलुं ,
मेरी बात सुनी जायेगी.....
वक्त ऐसा आयेगा...

9 comments:

Srijan Shilpi said...

शायद यह आपबीती है। यदि नहीं है तब भी बेरोजगार युवक की मन:स्थिति को बखूबी बयाँ करती है। लेकिन संवेदना के साथ कविता का तत्व भी कुछ जोड़िए इसमें। सपाट कथन को बीच-बीच से तोड़ देने को कविता नहीं कहते।

Pratik Pandey said...

भले ही सपाट कथन हो या कविता हो, आपका लिखा दिल को छूता है।

Anonymous said...

भाई, लेकिन मैं तो आपको पूछता हूं... आपके बेहतर भविष्य की उम्मीदों के साथ हूं...

Anonymous said...

पहले शिल्पी महोदय...को..कविता मात्र
तुक्बंदियों का भावनात्मक वेग नहीं है..
कविता मात्र एक लय है जो मनोभावनाओं
से होकर गुजरती है...अत्यंत भावुक है भाई..
keep it up...it reveals a suppressed
sound of today's students.

Anonymous said...

बहुत सुंदर भाई ...वैसे भी हर इंसान कवि होता है
...कविता सीखी नहीं जाती....वो तो दिन पर दिन लिखते-लिखते स्वयं निखरती है ।

बधाई !!

रीतेश गुप्ता

Anonymous said...

मनोभावों को बखूबी उकेरा है.

Anonymous said...

गिरीन्द्र जी ।
तपते रेगिस्तान में...
पानी झलक रहा था
मैं प्यासा जब पास गया
तो बस रेत नजर आयी...
बचपन में 'मृगमरीचिका'सुना था
और आज...
खुद आ फंसा हूं।
--- विजय

Anonymous said...

गिरीन्द्र जी ।
तपते रेगिस्तान में...
पानी झलक रहा था
मैं प्यासा जब पास गया
तो बस रेत नजर आयी...
बचपन में 'मृगमरीचिका'सुना था
और आज...
खुद आ फंसा हूं।
--- विजय

Anonymous said...

गिरीन्द्र जी ।
तपते रेगिस्तान में...
पानी झलक रहा था
मैं प्यासा जब पास गया
तो बस रेत नजर आयी...
बचपन में 'मृगमरीचिका'सुना था
और आज...
खुद आ फंसा हूं।
--- विजय