अब्दुल क़दीर ख़ान
पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले अब्दुल क़दीर ख़ान के बारे में भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने विस्तार से लिखा है. मुशर्रफ़ ने लिखा है कि कैसे अब्दुल क़दीर ख़ान उनसे मिलने आए और फिर उन्होंने उन्हें उनके पद से हटाया. उन्होंने लिखा है कि अब्दुल क़दीर ख़ान 1987 से इस तरह के काम में शामिल थे. उनके साथ कहूटा लेबॉरेटरी के पाँच-छह वैज्ञानिक भी शामिल थे. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने लिखा है कि क़दीर ख़ान ने अपनी आज़ादी का फ़ायदा उठाया और ईरान से उनका संपर्क था. उन्होंने लिखा है कि दुबई के ज़रिए ये काम होता था, जिनमें यूरोपीय और भारतीय नागरिक भी शामिल थे. मुशर्रफ़ ने स्वीकार किया है कि उन्हें तो क़दीर ख़ान के बारे में थोड़ी-बहुत ही जानकारी थी. लेकिन सबसे ज़्यादा जानकारी उन्हें अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए से मिली.
No comments:
Post a Comment