बेनजीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़
अपनी किताब में परवेज़ मुशर्रफ़ ने पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ की कड़ी आलोचना की है. उनका मानना है कि नवाज़ शरीफ़ का व्यक्तित्व उनके निरंकुश पिता अब्बा जी के कारण नष्ट हो गया. अपनी किताब में मुशर्रफ़ ने नवाज़ शरीफ़ के घर पर एक डिनर का ज़िक्र किया है. उन्होंने लिखा है- अब्बा जी का व्यक्तित्व इतना कठोर था कि दोनों नवाज़ और शाहबाज़ शांति से छोटे बच्चों की तरह बैठे थे. दोनों अपने पिता के बेटे से ज़्यादा दरबारी लग रहे थे. जुल्फ़िकार अली भुट्टो के बारे में मुशर्रफ़ का कहना है कि उन्होंने अपने को लोकतंत्र के मसीहा के रूप में पेश किया लेकिन उन्होंने निरंकुश की भांति शासन किया. उन्होंने नवजात औद्योगिक आधार को नष्ट करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए भुट्टो को ज़िम्मेदार ठहराया.
No comments:
Post a Comment