Tuesday, May 24, 2016

पोखर के बहाने कड़े सवाल

हाल ही में मिथिला के कुछ ग्रामीण इलाक़ों में जाना हुआ। मेरे लिए कोसी के इस पार यानि सीमांचल के तरफ़ से उधर जाना हमेशा से सुखद रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि पानी संकट को लेकर इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है।

एक किसान के तौर पर मैं ख़ुद इस संकट से जूझ रहा हूं। ऐसे में जब आँखों के सामने एक से बढ़कर एक पोखर दिख जाए तो आप किसानी मन का अंदाज़ा लगा सकते हैं। पोखर में स्थिर पानी और उसके महार पर खेलते बच्चों को देखकर किसान का मन हरा हो गया। मनिगाछी के समीप एक गाँव ब्रह्मपुरा जाना हुआ था।

मैंने गाँव घुमते हुए एक पोखर की तस्वीर उतार ली और उसे जब फ़ेसबुक और ट्विटर पर डाला तो प्रतिक्रिया में जो टिप्पणियाँ आई तो अंदाज़ा लगा कि गाम-घर को लेकर महानगरों में बसे लोगों के मन में कितना प्रेम है। वैसे कुछ लोगों ने सवाल भी उठा दिया कि क्या सचमुच में पोखर में पानी है या फिर गूगल देवता की तस्वीर है!

ख़ैर, गाँव अभी भी कई चीज़ों को संजोकर रखे हुए है। गाँव ही है जिसके बदौलत डाइनिंग टेबल आबाद है। ऐसे में गाँव की बातें ख़ूब होनी चाहिए। गाँव की उन सभी चीज़ों पर ध्यान रखने की ज़रूरत है, जो हम सभी की ज़रूरतें पूरा कर रही है। साथ ही किसानी समाज कहाँ ग़लती कर रहा है, इस पर भी सवाल उठाए जाने चाहिए।

ऐसे में पग-पग पोखर की बात करने वाले मिथिला जैसे क्षेत्र को नज़दीक से जानने -समझने की आवश्यकता है। केवल माछ-मखान और पान के अलावा जल संरक्षण के लिए भी वहाँ लोग काम कर रहे हैं। यह काम एक से नहीं हो सकता, यह समूहिकता को दर्शाने वाला काम है। मछली और मखान तो व्यावसायिक खेती है। किसानी भाषा में हम इसे नक़दी फ़सल कहते हैं लेकिन जब जल संरक्षण की बात आती है तो हम चुप्पी साध लेते हैं।

पोखर निजी संपत्ति बनकर रह जाती है। लेकिन यक़ीन मानिए यदि हम पानी को लेकर गम्भीर नहीं हुए तो एक अजीब स्थिति इधर भी पैदा हो जाएगी। किसी भी इलाक़े को मराठवाड़ा बनने में देर नहीं लगती है।

बात इसकी नहीं है कि हम किस पर दोष मढ़े । दोष सब पर मढ़े जा चुके हैं । अब हम आपस में एक दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं लेकिन यह भी सत्य है कि खेत को खेत हम किसान ही हैं जो नहीं बने रहने दे रहे हैं। खेत का दोहन हम करते आए हैं। साल में चार फ़सलें तक हम उपजा लेते हैं, धरती मैया को आराम नहीं मिलता है। बोरिंग से अनवरत पानी निकाला जा रहा है। ऐसे में जल स्तर गिरना तो तय है। यह भी सच है कि हम किसान ही हैं जो पोखर को सूखा रहने के लिए विवश कर दिए हैं। हम पानी निकाल तो रहे हैं लेकिन जल-संरक्षण नहीं कर रहे हैं।

हमें अपनी ग़लती स्वीकार कर सामूहिक स्तर पर पानी के लिए पोखर को ज़िन्दा करना होगा। जान लीजिए , जिस दिन हम प्रकृति के अनुसार किसानी करने लगेंगे , दिक़्क़तें कम होनी शुरू हो जाएगी। हाँ, यह अलग बात है कि मौसम की मार के सामने हम विवश हो जाते हैं लेकिन हर बार ऐसा ही होगा यह तो ज़रूरी नहीं है। किसानी करते हुए लड़ना पड़ता है, इसे सहज भाव में स्वीकार कर हमें आगे बढ़ना होगा।

ब्रह्मपुरा गाँव के उस पोखर ने तो मेरे जैसे किसान को यही कहानी सुनाई है। और हाँ, यदि हम सब पोखर को बचाने की ठान लें तो दिक़्क़तें भी देर-सवेर छू-मंतर हो जाएगी। सुंदर गाँव, सुंदर पोखर, पेड़-पौधे किसकी आँखों को पसंद नहीं है। इसे हम ग्राम्य पर्यटन के नज़रिए से भी देख सकते हैं। हमारे गाम में बाहर से लोग आएँगे, ठहरेंगे। इसे भी एक रूप दिया जा सकता है। साफ़ सफ़ाई रखने की ज़रूरत है। हरकुछ के लिए हम सरकार को तो दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, हमें भी कुछ करना होगा, बस कुछ अलग करना होगा हम सभी को अपनी माटी के लिए।


(प्रभात ख़बर के कुछ अलग स्तम्भ में प्रकाशित :24 मई2016)

6 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
sameer said...

अब RS 50,000/महीना कमायें
Work on FB & WhatsApp only ⏰ Work only 30 Minutes in a day
आइये Digital India से जुड़िये..... और घर बैठे लाखों कमाये....... और दूसरे को भी कमाने का मौका दीजिए... कोई इनवेस्टमेन्ट नहीं है...... आईये बेरोजगारी को भारत से उखाड़ फैंकने मे हमारी मदद कीजिये.... 🏻 🏻 बस आप इस whatsApp no 8017025376 पर " NAME " लिख कर send की karo.

Unknown said...

गिरीन्द्र जी आपने बहुत मनोहर तरीके से गांवों की समस्याओं को पेश किया है आप अपने इसी प्रकार के मनोहरों लेखों को शब्दनगरी पर भी प्रकाशित कर सकते हैं जिससे ये और भी पाठक तक पहुंच सके .....

shayari dill se said...

Part time home based job, without investment "NO REGISTERTION FEES " Earn daily 400-500 by working 2 hour per day For all male and female more information write "JOIN" And Whatsapp us on this no. 9855933410

The pride India said...

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ?

और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ?

वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business)

जी हा , JangoMoney के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) .

इतना ही नही अगर आप JangoMoney को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 8 Levels तक .

=> आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ?

1. JangoMoney को नीचे दिए हुए Link से Install करे.

2. JangoMoney मे अपना Account बनाए.

3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है )

4. Challenge Complete होते ही आपके JangoMoney Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे.

5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए


=> आईए जानते है आप JangoMoney मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ?

1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए

2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $2.00 (Rs. 20 सें Rs.120 ) तक Income होगी.

3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 8 लेवल तक आप कमा सकते है

Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे .


#JangoMoney

http://JangoMoney.com/3108
Sponser ID:3108

The pride India said...

ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ?

और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ?

वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business)

जी हा , JangoMoney के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) .

इतना ही नही अगर आप JangoMoney को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 8 Levels तक .

=> आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ?

1. JangoMoney को नीचे दिए हुए Link से Install करे.

2. JangoMoney मे अपना Account बनाए.

3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है )

4. Challenge Complete होते ही आपके JangoMoney Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे.

5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए


=> आईए जानते है आप JangoMoney मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ?

1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए

2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $2.00 (Rs. 20 सें Rs.120 ) तक Income होगी.

3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 8 लेवल तक आप कमा सकते है

Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे .


#JangoMoney

http://JangoMoney.com/3108
Sponser ID:3108