बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव हो रहे हैं। महात्मा गांधी ने गाँव में स्वराज की बात कही थी, इन चुनावों में लोगों के जोश को देखकर अब यक़ीन होने लगा है कि गाँव-घर अब और मज़बूत होगा। ग़ौर करने की बात यह भी है कि बिहार इस साल चम्पारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष भी मना रहा है और इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री ने संपूर्ण शराबबंदी का एलान कर दिया है। यह सब बता रहा है कि बिहार अब कई स्तरों पर ख़ुद को बदल रहा है और एक ब्राण्ड के तौर भी उभर रहा है।
हाल ही में गाँव के दक्षिण टोले में शाम को जाना हुआ। वहाँ बच्चे पढ़ रहे थे। एक नौजवान सभी को पढ़ा रहा था। कुछलोग मचान पर गाँव की राजनीति पर चर्चा कर रहे थे। तभी एक महिला बाहर आती है और मुझे बताती है 'नीतीश कुमार की वजह से आप यह सब देख पा रहे हैं नहीं तो ये सभी न बच्चे को पढ़ने देते न इतनी शांति से मचान पर बैठे मिलते। सब शाम ढलते ही अपनी दुनिया में रम जाते थे।'
नीतीश कुमार के फ़ैसले का असर सबसे निचले पायदान पर दिखने लगा है लेकिन अभी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है। हाल ही में दरभंगा में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘कुछ अंग्रेजी बोलने वाले लोग’ जो कि खाने-पीने को किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार बताकर इसकी आलोचना कर रहे हैं, हम ऐसे अंग्रेजी बोलने वालों को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि शराब मौलिक अधिकार का हिस्सा नहीं है। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पिछले पांच अप्रैल से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की है।
अब करना ये होगा कि नीतीश के इस निर्णय को हमसबको सहारा देना होगा। हाल ही में महाराष्ट्र से कुछ लोग आए थे और उनलोगों ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात कर उनके फ़ैसले की सराहना की। अब चाहिए यह कि समाज के हर तबके के लोग जिनकी बातों को असर जनमानस पर पड़ सकता है वे शराबबंदी के समर्थन में मुहिम चलावें। बॉलीवुड के लोग सामने आएँ, यह ज़रूरी है। आख़िर शराब क्यों ख़राब है, यह खुलकर बोलें।
देश भर में कई सामाजिक संगठन हैं, उन्हें बीड़ा उठाना होगा। यह हम सब का सामाजिक दायित्व है। गाम से लेकर शहर तक सामाजिक बदलाव लाने की ज़रूरत है। सोच में बदलाव लाने की ज़रूरत है। स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख संस्था सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की पहल की प्रशंसा की है और कहा है कि यह समाज के विकास के लिए साहसिक कदम है। उन्होंने समाज शास्त्रियों से शराबबंदी के प्रभाव का अध्ययन करने की अपील करते हुए कहा कि यह निकट भविष्य में सामाजिक संरचना में सीधे तौर पर बदलाव लाएगा। पाठक की तरह अन्य लोग भी खुले मंच से ऐसी बातें कहें ताकि लोग यह समझे कि शराबबंदी को लेकर राजनीति नहीं होगी, यह समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए ज़रूरी है।
मेरा मानना है कि सुलभ की तरह अन्य संस्थाएँ, प्रभावी सामाजिक कार्यकर्ता, अभिनेता, उद्योगपति नीतीश कुमार के फ़ैसले को समर्थन दें ताकि लोगबाग के मानस से शराब जैसी चीज़ की दाग़ ही ख़त्म हो जाए। सुलभ का अपना बहुत बड़ा नेटवर्क है, वह काफ़ी कुछ कर सकती है। हम आप भी अपने स्तर से कर सकते हैं। बस आगे आना होगा। सुलभ जैसी और भी कई संस्थाएँ हैं, उसे आगे आना होगा, ताकि देश के हर गाँव की वह महिला जो अपने घरवाले की नशे की आदत की वजह से परिवार को टूटते देख रही थी, वह आराम से अपने परिवार के संग शाम में बैठ सके और खुलकर बोले- ' अब शाम सुहानी होती है...'
(प्रभात ख़बर के कुछअलग स्तंभ में १० मई को प्रकाशित)
4 comments:
अब RS 50,000/महीना कमायें
Work on FB & WhatsApp only ⏰ Work only 30 Minutes in a day
आइये Digital India से जुड़िये..... और घर बैठे लाखों कमाये....... और दूसरे को भी कमाने का मौका दीजिए... कोई इनवेस्टमेन्ट नहीं है...... आईये बेरोजगारी को भारत से उखाड़ फैंकने मे हमारी मदद कीजिये.... 🏻 🏻 बस आप इस whatsApp no 8017025376 पर " NAME " लिख कर send की kare..
ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ?
और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ?
वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business)
जी हा , JangoMoney के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) .
इतना ही नही अगर आप JangoMoney को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 8 Levels तक .
=> आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ?
1. JangoMoney को नीचे दिए हुए Link से Install करे.
2. JangoMoney मे अपना Account बनाए.
3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है )
4. Challenge Complete होते ही आपके JangoMoney Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे.
5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए
=> आईए जानते है आप JangoMoney मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ?
1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए
2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $2.00 (Rs. 20 सें Rs.120 ) तक Income होगी.
3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 8 लेवल तक आप कमा सकते है
Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे .
#JangoMoney
http://JangoMoney.com/3108
Sponser ID:3108
ज़रा सोचिए , अगर आपको कुछ Android Apps इनस्टॉल करते ही $1.00 मिल जाए तो ?
और आप Unlimited Income करने के लिए Eligible हो जाए तो ?
वो भी Free मे ? ( No Joining Fees , No Hidden Charges , 100% Business)
जी हा , JangoMoney के साथ जूडीए और $1.00 का Joining Bonus हाथो हाथ पाइए ( Offer सीमित समय तक ) .
इतना ही नही अगर आप JangoMoney को अपने किसी दोस्त को Refer करते हो और वो भी कुछ Apps Install करता है तो आपको उससे भी Income होगी , ओर Aage वो भी किसी को रेफर करता है तो उससे भी इनकम होगी , वो भी 8 Levels तक .
=> आईए जानते है आप अपना $1.00 का Bonus कैसे प्राप्त कर सकते है और Unlimited Income के लिए कैसे Eligible हो सकते है ? ?
1. JangoMoney को नीचे दिए हुए Link से Install करे.
2. JangoMoney मे अपना Account बनाए.
3. Challenge को Complete कीजिए ( 8-10 Apps को Install करना है ओर 1-2 Minute तक Open भी करना है )
4. Challenge Complete होते ही आपके JangoMoney Wallet मे $1 की Income आप देख सकोगे.
5. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए
=> आईए जानते है आप JangoMoney मे Unlimited Income कैसे कर सकते है ?
1. अब Unlimited Income कमाने के लिए Invite & Earn Menu मे जाइए ओर अपने सभी दोस्तो को Whatsapp, Facebook के ज़रिए Invite कीजिए
2. Ek Friend को Refer करने पर (उसका Challenge Complete होने पर , सभी Apps Install करवाने पर) $0.30 - $2.00 (Rs. 20 सें Rs.120 ) तक Income होगी.
3. इतना ही नहीं अगर आपका दोस्त भी किसी को Refer करता को उससे भी आपको Income होगी … और आगे भी … 8 लेवल तक आप कमा सकते है
Registration के लिये इस लिंक पे Clickकरे ,या Copy करके सिर्फ Google Chrome Browser में Paste करे .
#JangoMoney
http://JangoMoney.com/3108
Sponser ID:3108
jntu results http://www.jntu--results.com/
jntuk results http://www.jntu--results.com/
jntuh results http://www.jntu--results.com/
jntuk 2-2 r13 results 2016
Post a Comment