प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,
प्रणाम।
अभी-अभी आप पाकिस्तान से हो आए हैं। ऐसे में आपको यह बताना चाह रहा था कि एक पाकिस्तान मेरे गाँव के नजदीक भी है। 'पाकिस्तान टोला' । हर चुनाव के वक्त हर दल के लोग यहां आते हैं फिर चुनाव के बाद भूल जाते हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए तो यह चुनाव के वक्त तीर्थ बन जाता है। पता नहीं आपके गिरिराज सिंह जी को इस जगह के बारे में पता है कि नहीं ☺
जिला पूर्णिया, सूबा बिहार में यह पाकिस्तान है। नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा है और सैन्य हवाई अड्डा तो पूर्णिया में ही है- चूनापुर। जहां बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त आप खूब आते जाते रहे।
हालांकि इस पाकिस्तान में आपको हेलीकाप्टर से पहुंचना होगा। आपलोगों की चमचमाती काले रंग की लंबी बुलेटप्रूफ कार यहां पहुंच नहीं पाएगी।
इन सब बाधाओं के बावजूद निवेदन है कि कभी समय निकालकर यहां आइयेगा। यहां कोई वजीर-ए-आज़म नहीं है। जो हैं वो आप ही हैं। हालांकि अबतक पक्की सड़क से यह पाकिस्तान जुड़ा नहीं है। नीतीश कुमार भी इस पाकिस्तान की बात चुनाव के वक्त करते रहे हैं। बाद बांकी जो है सो तो हइये है।
आपका किसान
गिरीन्द्र
प्रणाम।
अभी-अभी आप पाकिस्तान से हो आए हैं। ऐसे में आपको यह बताना चाह रहा था कि एक पाकिस्तान मेरे गाँव के नजदीक भी है। 'पाकिस्तान टोला' । हर चुनाव के वक्त हर दल के लोग यहां आते हैं फिर चुनाव के बाद भूल जाते हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए तो यह चुनाव के वक्त तीर्थ बन जाता है। पता नहीं आपके गिरिराज सिंह जी को इस जगह के बारे में पता है कि नहीं ☺
जिला पूर्णिया, सूबा बिहार में यह पाकिस्तान है। नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा है और सैन्य हवाई अड्डा तो पूर्णिया में ही है- चूनापुर। जहां बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त आप खूब आते जाते रहे।
हालांकि इस पाकिस्तान में आपको हेलीकाप्टर से पहुंचना होगा। आपलोगों की चमचमाती काले रंग की लंबी बुलेटप्रूफ कार यहां पहुंच नहीं पाएगी।
इन सब बाधाओं के बावजूद निवेदन है कि कभी समय निकालकर यहां आइयेगा। यहां कोई वजीर-ए-आज़म नहीं है। जो हैं वो आप ही हैं। हालांकि अबतक पक्की सड़क से यह पाकिस्तान जुड़ा नहीं है। नीतीश कुमार भी इस पाकिस्तान की बात चुनाव के वक्त करते रहे हैं। बाद बांकी जो है सो तो हइये है।
आपका किसान
गिरीन्द्र
No comments:
Post a Comment