ट्विटर पर प्रमुख उद्योगपति और महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने ज्योति बाबू के बारे में टिप्पणी की, "मैं ज्योति बसु से केवल एक बार ही मिल सका। वह सत्ता से परे थे। मेरी उनके प्रति धारणा ऐसे व्यक्ति की है जिसने सत्ता का अभाव कभी महसूस नहीं किया।"
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में दिग्गज माने जाने वाले प्रीतिश नंदी ने कहा, "मैं ज्योति बसु को काफी पंसद करता था। वह एक बंगाली भद्रलोक थे। उन्हें व्हिस्की और मार्क्सवाद से प्यार था।" राजदीप सरदेसाई भी उनकी व्हिस्की और मार्क्सवाद के बारे में कुछ ऐसा ही कहते हैं।
जब मैंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि ज्योति बाबू जाते-जाते भी मानवता को एक संदेश देते गए..नेत्रदान का। ...तो दोस्त पंकज नारायण ने लिखा-उन्होंने रहते-रहते भी कई आंखें दी हैं और रोशनी भी... उनका जाना एक अंधेरे में किसी रौशनी के गुम होने जैसा है फिर भी उनके होने का उजाला हमारे भीतर रहेगा...
लाल सलाम..ज्योति बाबू।
1 comment:
कामरेड़ ज्योति बसु को लाल सलाम
Post a Comment