Thursday, August 21, 2008

एप्पल आईफोन लेना है ....... आज से भारत में


दुनिया भर के बाजारों में धूम मचाने के बाद अमेरिकी कंपनी एप्पल का आईफोन शुक्रवार को भारतीय बाजार में दस्तक देने आ रहा है। इस फोन के साथ मूल्यवर्धित सेवा के रूप में फोटो डाउनलोडिंग और शेयरिंग का सॉफ्टवेयर भी मिलेगा।


यह फोटो शेयरिंग सॉफ्टवेयर कोलोरॉडो की कंपनी 'एयरमी' ने बनाया है। इसे बनाने वाली टीम में दो भारतीय अपूर्व रुपारेल और केशव मूर्ती भी शामिल हैं।
रुपारेल ने कहा, "इस तकनीक के प्रयोग से आईफोन को इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति किसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे फेसबुक, आरकुट आदि पर अपनी फोटो लोड कर सकेगा।"
उन्होंने कहा कि इस फोन के सहारे उपयोगकर्ता तस्वीरों को अपने उन सभी दोस्तों से भी बांट सकता है जिनके पास जीपीआरएस (जनरल पैकेट रेडियो सर्विस) सुविधायुक्त फोन है।
इस सुविधा को 2जी या 3जी नेटवर्क में एप्पल आईफोन के 'आई ट्यून खंड' से एक मिनट से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है।

No comments: