Saturday, February 21, 2009

डॉयरी

डॉयरी के पन्ने को पलट कर देखा
पूरा का पूरा साल पन्ने में कैद देखा
डॉयरी जब बनी होगी, पता नहीं इसमें क्या होगा
जब पहली बार कोई डॉयरी में लिखा होगा
पता नहीं उसे क्या मिला होगा
हमेशा से झूठ बोलने वाला
जब पहली दफा डॉयरी लिखा होगा
तब पहली दफा सच लिखा होगा
खुद में खुद को देखने वाला
डॉयरी में खुद को पाता है
बंधन में रहने वाला जब दर्पण देखता है,
तब वह खुद को बंधन मुक्त पाता है
इसलिए भाई
डॉयरी लिखनी चाहिए
खुद को एक दफा ही सही
खुद से बात तो करनी चाहिए।

6 comments:

MANVINDER BHIMBER said...

dairy mai hamesha sach hi likhna chahiye

MANVINDER BHIMBER said...

dairy mai hamesha sach hi likhna chahiye

सुशील छौक्कर said...

भाई गिरीन्द्र जी डायरी एक असूल है कि उसमें सच ही लिखना चाहिए और सच लिखना हर किसी के वश में नहीं। और जो सच लिख दें उसमें तो डायरी जान से प्यारी हो जाती है और उसे सात तालों में रखना पड़ता है।

Vinay said...

फ़ालो करें और नयी सरकारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त करें:
सरकारी नौकरियाँ

आशीष कुमार 'अंशु' said...

गिरीन्द्र भाई, खुद की रचना है?

Girindra Nath Jha/ गिरीन्द्र नाथ झा said...

हां आशीष दा, लिखने की कोशिश कर रहा हूं।