Friday, July 25, 2008

इजरायल की योजना हिंदी और उर्दू में वेबसाइट शुरू करने की है

इजरायल की योजना हिंदी और उर्दू में वेबसाइट शुरू करने की है ताकि वह भारतीयों को उनकी भाषा में अपने पक्ष से अवगत करा सके।
इन वेबसाइटों और संबंधित प्रकाशनों का अनावरण शुक्रवार को हयात रीजेंसी होटल में आयोजित एक समारोह में इजरायली राजदूत मार्क सोफर द्वारा किया जाएगा।
इजरायली दूतावास के एक अधिकारी ने बताया, "जहां तक हमारी जानकारी है ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई विदेशी दूतावास भारतीय लोगों के लिए हिंदी और उर्दू में वेबसाइट शुरू कर रहा है।"
अधिकारी ने बताया कि दूतावास यह प्रयास इसलिए कर रहा है ताकि वह देश की हिंदी और उर्दू बोलने वाली आबादी तक अपनी पहुंच बना सके।
गौरतलब है कि अनेक विदेशी दूतावास हिंदी में पत्रिकाओं का प्रकाशन करते हैं लेकिन अभी तक किसी दूतावास ने वेबसाइट की शुरुआत नहीं की है।

4 comments:

सुशील छौक्कर said...

लगता हैं दिल्ली आ गऐ हो। आते ही हिंदी भाषीओ के एक अच्छी खबर ले आऐ।

Prabhakar Pandey said...

बहुत ही अच्छी खबर।

Anshu Mali Rastogi said...

बेहतर योजना है।

Udan Tashtari said...

अच्छी खबर।