मुझे आदमी का सड़क पार करना हमेशा अच्छा लगता है क्योंकि इस तरह एक उम्मीद - सी होती है कि दुनिया जो इस तरफ है शायद उससे कुछ बेहतर हो सड़क के उस तरफ। -केदारनाथ सिंह
Saturday, January 20, 2007
आखिर क्यो न हो जब शादी ही इतनी खास है...
अब तो शादी होने वाली है, वाह-वाह रामजी जोडी क्या बनाई?सुनने मे आया है कि बच्चन ब्रिगेड का बाजार मूल्य अब ७०० करोड का हो जायेगा.सलाम बच्चन ब्रिगेड्. बच्चन फेमिली के एक करीबी पत्रकार मित्र तो इन दिनो मुंबई नगरिया मे ही डेरा डाले हुए हैं. दर असल वो बीग बी के खास है और इस विवाह को मीडिया मे भी खास बनाना चाहते है.आखिर क्यो न हो जब शादी ही इतनी खास है...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
सच है ये शादी वाकई बहुत खास है…
जैसे इनके दिन बहुरे वैसे ही सबके बहुरें!
एक बहुत जरूरी आदमी का जिक्र तो रह ही गया
भूल गये क्या................अमर सिंह को
दलालो को न भुलो मियां, आखिर दाल उन्ही से गलती है.
है तो खास शादी है. कब की तारीख तय हुई है?
बच्चन ब्रिगेड का बाजार मूल्य अब ७०० करोड
मुठी बांध के आया जग में हाथ पसारे जायेगा, और ये प्राइस तो शेयर मार्केट की तरह कम होता और बढता रहता है
Post a Comment