मुझे आदमी का सड़क पार करना
हमेशा अच्छा लगता है
क्योंकि इस तरह
एक उम्मीद - सी होती है
कि दुनिया जो इस तरफ है
शायद उससे कुछ बेहतर हो
सड़क के उस तरफ। -केदारनाथ सिंह
Thursday, September 03, 2009
अपने जीवन के वर्ष मत गिनो.- रेड्डी
डाक्टरी के पेशे से राजनीति में कदम रखने वाले येदुगुरी संदिंती राजशेखर रेड्डी, जो वाईएसआर के रूप में लोकप्रिय थे, की छवि सूझ-बूझ वाले ऐसे सशक्त प्रशासक की थी जो जनता की नब्ज पकड़ना जानता था।
उनका कहना था-
अपने जीवन के वर्ष मत गिनो. ख़ुद से यह सवाल करो कि तुम्हें ईश्वर ने जो अवसर दिए उनका फ़ायदा उठाकर तुमने समाज की भलाई के लिए क्या-कुछ किया है
No comments:
Post a Comment