
अगर मुझे प्यार हो जाएगा तो मैं अपने आपको खुशनसीब समझूंगा.क्योंकि अभी मैं जिस मोड पर खडा हुँ वहाँ रहकर सिर्फ प्यार के सपने देख सकता हुँ.यह सपना हकीकत में नही बदलने वाला है.मेरे सब रास्ते खतरनाक हैं.पता नहीं कि कब किस्मत मुझे कहाँ ले जाकर छोड दे...कहाँ से मेरा रास्ता मोड दे..............मुझे कुछ नहीं पता..
.ये बातें मुझे १२ साल का एक लड्का राजु ने कूडा बिनते हुए बताया.
1 comment:
आपका ब्लॉग HindiBlogs.com में सम्मिलित कर लिया गया है।
Post a Comment