

अभिषेक को सफलता थोड़ी देर से मिली थी
अब तो कामयाबी अभिषेक बच्चन के क़दम चूम रही है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक के बाद एक फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे थे जूनियर बच्चन.
अभिषेक की नाकामी से फ़िल्म इंडस्ट्री वाले उतने चिंतित नहीं रहते थे. लेकिन छोटे सरकार को अपने माता-पिता के सामने सबसे ज़्यादा शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी.
अभिषेक कहते हैं, "मेरी हर फ़िल्म के ट्रॉयल शो के बाद जब मैं अपने माँ-पापा का उतरा हुआ चेहता देखता था. तो मुझे बहुत ख़राब लगता था. दो इतने महारथी एक्टर और मैं उनका असफल बेटा. मुझे यह बात बहुत सताती थी."
अभिषेक बताते हैं कि एक समय वे ट्रॉयल शुरू होते ही थियेटर से निकल जाते थे ताकि उन्हें अपने माँ-पापा का उतरा चेहरा न देखना पड़े.
आख़िर जब अभिषेक की पहली हिट फ़िल्म धूम आई, तो घर में एकदम फ़िल्मी सीन हुआ. जब आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक को फ़ोन करके बताया कि फ़िल्म हिट हो गई है तो अभिषेक ने सबसे पहले ये ख़बर अपनी माँ जया बच्चन को दी.
बस फिर क्या था! जया रोने लगीं और जूनियर बच्चन को गले से लगा लिया. उस दिन को याद कर अभिषेक कहते हैं, "सचमुच वो एक फ़िल्मी सीन था. मुझे तो हिंदी फ़िल्म का बैक ग्राउंड म्यूज़िक भी सुनाई दे रहा था."
No comments:
Post a Comment