Friday, September 11, 2009

सरोद और बल्ले वाले पहुंचे रैंप पर

रैंप पर उतरे उस्ताद अमजद अली ख़ान के बेटे अमान अली बंगश और अयान अली बंगश
वीरेंदर सहवाग रैंप पर उतरे, उन्होंने रॉकी एस की डिज़ाइन की हुई शेरवानी पहनी

बेटों का जब कैटवॉक पूरा हुआ तो पिता अमजद अली ख़ान से रहा नहीं गया, वो भी आ गए।
सभी फोटो उधार-बीबीसी हिंदी डॉट कॉम से। (कोलकाता फैशन वीक)

2 comments:

  1. dada kuch to raham karo!!!

    ReplyDelete
  2. जिधर देखूँ तू ही तू.

    ReplyDelete