Friday, January 30, 2009

शून्यराग कहते मोहन राणा

ब्रिटेन के बाथ शहर मे रहने वाले मोहन राणा कवि है और एक अच्छे दोस्त भी। उनकी कविताओं मे मुझे एक अलग ही अनुभूति मिलती है।

उनकी कविताओं में जीवन के सूक्ष्म अनुभव महसूस किये जा सकते हैं। बाज़ार संस्कृति की शक्तियों के विरुद्ध उनकी सोच भी कविता में उभरकर सामने आती है। उनकी कविताएं स्थितियों पर तात्कालिक प्रतिक्रिया मात्र नहीं होती हैं। वे पहले अपने भीतर के कवि और कविता के विषय में एक तटस्थ दूरी पैदा कर लेते हैं। फिर होता है सशक्त भावनाओं का नैसर्गिक विस्फोट। उनकी कविता पढ़कर महसूस होता है कि जैसे वे एक निरंतर यात्रा कर रहे हों।


पेश है मेल से भेजी उनकी कविता शून्यराग

गिरीन्द्र



कोहरे का क्या हाल है


मिला उसे रास्ता


कि वह गिरता रहा जमे हुए पाले पर


फिसलता संभलता


उन्ही पुराने हाथों का सहारा लेते


ठंड से खुरदरे


कि खरोंच दें कुछ भी कोमल


अपने ही स्पर्श पर नहीं रहा जैसे भरोसा


यह किसका हाथ


आइने में स्वयं को पहचान कर भी


मुस्कराहट नहीं उदासी भी नहीं


बात तो एक ही है


एक बेहताशा हँसी कहीं रूकी पड़ी है भीतर


एकाएक फूट पड़ेगी अटकी हुई छींक की तरह


और मैं बंद कर लूँगा आँखें


शून्यराग


क्या शून्य की कोई अंतिम सीमा होती है


कोई अंतिम तिथि


जिसके बाद वह शून्य नहीं रहता


कुछ और हो जाता है


4 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत गहरी रचना प्रेषित की है।बधाई।

संदीप कुमार said...

अच्छी कविता अन्दर तक छू जाती है..........इस कविता का संप्रेषण अद्भुत है.

राणा जी को मेरी बधाई पहुँच दें गिरीन्द्र

सुशील छौक्कर said...

बहुत गहरे में ले गई यह रचना। बहुत शुक्रिया पढवाने का।

रंजू भाटिया said...

बहुत सुंदर भावपूर्ण रचना लगी यह